प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने संभावित परियाजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उधर, स्थानीय प्रशासन शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की भी सूची तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री काशीवासियों को शहर की सबसे महत्वपूर्ण लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर की सौगात भी देंगे। इसके अलावा बीएचयू में बनकर तैयार 430 बेड के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर को भी काशी की जनता को समर्पित करेंगे।
जंगमबाड़ी मठ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को काशी आएंगे। पीएम मोदी के काशी दौरे से पहले पीएमओ ने भी स्थानीय प्रशासन से संपर्क साध लिया है। पड़ाव चौराहे पर स्थापित हो रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण भी इस दौरान किया जाएगा। करीब 78 करोड़ की इस परियोजना को 10 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा परियोजनाओं को फाइनल टच देने का काम शुरू कर दिया गया है।
लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर
शहर के यातायात के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनने वाले लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है। 18 सौ मीटर लंबे फ्लाईओवर का काम वर्ष 2015 में शुरू किया गया था और 30 महीने में इसे पूरा किया जाना था। मगर, मई 2018 में बीम गिरने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई थी और महीनों तक फ्लाईओवर का काम बंद रहा। इस फ्लाईओवर का कंक्रीट का काम पूरा हो गया है। अब फाइनल टच दिया जा रहा है। 171 करोड़ की इस परियोजना से शहर को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।