नरेंद्र मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) को उसके वर्तमान स्थल से कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने बुधवार को दी।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में स्थापित आईजीएनसीए को जामनगर हाउस के पास स्थानांतरित किया जा सकता है। वहां करीब 15 एकड़ जमीन है जिस पर वर्तमान में अस्थायी ढांचा (हटमेंट) है। प्रस्तावित योजना के अनुसार विभिन्न मंत्रालयों के लिए एक साझा केंद्रीय सचिवालय निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आईजीएनसीए इमारत के अलावा उद्योग भवन, निर्माण भवन, शास्त्री भवन, उपराष्ट्रपति आवास सहित नौ अन्य इमारतों को ध्वस्त किया जा सकता है।
आईजीएनसीए अभी मान सिंह रोड पर स्थित है। सूत्रों ने कहा कि आईजीएनसीए को स्थानांतरित करने की योजना को यद्यपि अभी केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय ही इस बड़ी परियोजना का नोडल मंत्रालय है।
सूत्रों ने कहा कि सभी सांस्कृतिक संस्थानों को जामनगर हाउस के पास स्थानांतरित किया जाएगा।