भारत में ट्रंप के जोरदार स्वागत पर ट्रंप के सहायक डैन स्काविनो का ट्वीट, "ऐसा अविश्वसनीय नज़ारा आज तक नहीं देखा"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का दौरा जहां भारत में चर्चा बटोर रहा है, वहीं अमेरिका में भी इस दौरे को लेकर काफी उत्सुक्ता दिख रही है। आज जिस तरह अहमदाबाद में सड़कों के किनारे लाखों लोग ट्रंप के स्वागत में दिखे, वह देखकर व्हाइट हाउस के अधिकारी भी अचंभित दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति के अ​हम सहयोगी और व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया प्रमुख डैन स्केविनो जूनियर ने अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत को अद्भुत करार दिया। 


स्केविनो ने ट्रंप के मोटेरा स्टेडियम तक के रोड शो से जुड़ा वीडियो और तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इसके साथ ही स्केविनो ने लिखा है कि कारों का काफिला स्टेडियम के रास्ते पर है। मैंने आज तक ऐसा नजारा नहीं देखा है। यह वास्तव में अविश्वसनीय है। नमस्ते ट्रंप!!