भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बोले ट्रंप, कहा-हर देश को सीमा सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप करीब सवा लाख लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा ​कि हर देश को अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें नियंत्रित रखने का अधिकार है।


कल होगी 3 बिलियन डॉलर की हेलिकॉप्टर डील


डोनल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम से अपने संबोधन में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका कल 3 बिलियन डॉलर की एक बड़ी हेलिकॉप्टर डील करने जा रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को आने वाले वक्त में कई अत्याधुनिक रक्षा उपकरण और हथियार मुहैया कराएगा।