ऐसे कैसे रुकेगा कोरोना: एक-दूसरे से सटकर खड़े रहे हजारों लोग, कौशांबी बस अड्डे तक 2 किमी लंबी लाइन

आनंद विहार बस अड्डे से लेकर गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे तक शनिवार देर रात तक लोगों की भारी भीड़ रही। हजारों लोग यहां जमा थे। लाइन में एक-दूसरे से सटकर खड़े ये लोग सामाजिक दूरी का मजाक उड़ाते दिखे। इन्हें देखकर यह भी लगा कि ऐसे में कोरोना संक्रमण को भला कैसे रोका जा सकता है। देररात तक यहां लोगों का आना जारी थी।


लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली से पलायन कर लोगों का अपने गांवों की ओर जाने का सिलसिला चल रहा है। शुरू में तो लोग पैदल ही घरों के निकले थे, लेकिन अब सरकार बसें चला रही है। आनंद विहार के पास स्थित कौशांबी बस अड्डे से बसें चलाई जा रही हैं।

लोगों की भीड़ एकदम बस की ओर न भागे, इसके लिए लोगों की लाइन लगवाना शुरू किया गया है। इसी दौरान प्रशासन के आदेश पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाने लगी। देखते ही देखते शाम तक कौशांबी बस अड्डे से लेकर आनंद विहार तक लोगों की करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।

इन लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए करीब दो सो बसों को उतारा गया। इसकी तुलना में भीड़ काफी अधिक थी। इससे लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। बस अड्डे से लेकर आनंद विहार तक भीड़ बढ़ती चली गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए करीब 1000 बसों का संचालन किया जा रहा है।

कौशांबी बस अड्डेे पर खड़े यूपी रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उनके पास 200 बसें उपलब्ध थीं। बाकी बसें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से यहां पहुंच रही हैं। एक बस में करीब 60 लोग आ पाते हैं। उधर, दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों से कौशांबी बस अड्डे आने वाले लोगों का सिलसिला थम नहीं रहा था। आलम यह रहा कि देर रात तक लोग यहां आते रहे।