Coronavirus in Uttarakhand: पिता को मुखाग्नि भी नहीं दे सका इकलौता फौजी बेटा, फोन पर बात कर हुआ भावुक
कोरोना वायरस के चलते इकलौता फौजी बेटा पिता को मुखाग्नि नहीं दे सका। परिवार के लोगों ने फौजी के पिता का अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर काफी लोग सामाजिक दूरी बनाकर खड़े रहे।
 

उत्तराखंड के हल्द्वानी में संजय नगर-2 बिंदुखत्ता निवासी नायक लीलाधर पाठक अरुणाचल प्रदेश में नायक के पद तैनात है। शुक्रवार रात नायक के बीमार पिता नारायण दत्त पाठक (63) की घर पर निधन हो गया।

परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी इकलौते फौजी बेटे को दी। कोरोना वायरस के चलते सभी हवाई सेवाएं रद्द होने से वह घर नहीं आ सके। परिवार के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शव को अंत्येष्टि के लिए गौला नदी ले गए।


 



नारायण दत्त के भाई कैलाश पाठक और गणेश पाठक ने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। बेटे ने मोबाइल पर रोते हुए अपना दुखड़ा सुनाया, जिसे परिजनों ने ढाढ़स बंधाया। बताया कि यहां सभी के सहयोग से अंत्येष्टि कर दी गई है।

परिवार के करीबी नायब सूबेदार (रि.) उमाकांत पाठक ने बताया कि बेटे के लिए देश भक्ति के मद्देनजर ड्यूटी जरूरी थी। इस मौके पर भुवन चंद्र पाठक, भास्करानंद पाठक, रवींद्र पाठक, भूपेंद्र पाठक, गौरव पाठक, केदार पाठक, प्रमोद कालौनी, ईश्वर सिंह चुफाल आदि मौजूद रहे।